पैसे रख लें तैयार... आ रहा होटल इंडस्‍ट्री का बड़ा IPO! 

21 Sep 2024

By Business Team

शेयर बाजार में आए दिन कोई ना कोई कंपनी अपना IPO लेकर आ रही है. 

इसी क्रम में लग्‍जरी होटल कंपनी अपना IPO लाने के लिए तैयार है. इस कंपनी का नाम श्लॉस बैंगलोर है. 

यह कंपनी द लीला ब्रांड के तहत पैलेस, होटलों और रिसॉर्ट्स का संचालन करती है.

इस कंपनी ने आईपीओ यानी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास प्रारंभिक कागजात फाइल किए हैं. 

कंपनी का लक्ष्य फ्रेश इश्यू के जरिए 3000 करोड़ रुपये और ऑफर-फॉर-सेल से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. 

प्रमोटर प्रोजेक्ट बैले बैंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) ऑफर-फॉर-सेल में बिक्री शेयरधारक है. 

पब्लिक इश्यू लॉन्च करने से पहले लग्‍जरी हॉस्पिटैलिटी चेन 600 करोड़ रुपये के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर रही है. 

यह कंपनी अपने और सब्सिडयरी कंपन‍ियों दोनों के लिए लोन चुकाने के लिए IPO की कमाई से 2,700 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल करेगी. 

श्लॉस लीला ब्रांड के तहत लग्‍जरी होटलों और रिसॉर्ट्स का संचालन करती है. इस कंपनी के पास 12 परिचालन होटलों में 3,382 चाबियां हैं. 

नोट- किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.