15 March, 2023 By: Business Team

रोजाना 2 प्याली चाय छोड़कर बनें अमीर, इस फॉर्मूले से जुटा लेंगे 10 करोड़!

अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं, तो दो प्याली चाय छोड़कर और इस फॉर्मूले से अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

पेशेवर लोगों की बात करें तो आमतौर पर चाय के शौकीन औसतन दो बार चाय पीते ही हैं और इस पर कम से कम 20 रुपये खर्च करते हैं.

यही 20 रुपये बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं, अगर आप रोजाना दो चाय के पैसे बचाते हैं, तो फिर ये राशि महीने में 600 रुपये हो जाती है.

इसे सही जगह पर निवेश कर आप करोड़पति बनने के रास्ते पर आगे बढ़ जाएंगे. इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड में हर महीने इन्वेस्ट करना होगा. 

आप दो चाय के पैसों से SIP प्लान कर सकते हैं. इस तरह अगर कोई 20 वर्ष का युवक महीने में 600 रुपये की राशि को म्यूचुअल फंड में निवेश करता है. 

480 महीने या 40 साल तक ये रकम इन्वेस्ट कर आप कुल 2,88,000 रुपये जमा करेंगे. इस अवधि में 15% रिटर्न के हिसाब से देखें आपकी रकम 1,88,42,253 रुपये हो जाएगी. 

अब अगर SIP में 20 फीसदी रिटर्न के आधार पर देखें तो फिर आपकी रकम 10,18,16,777 रुपये हो जाएगी. 


म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में किए गए इन्वेस्टमेंट पर चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलने से आपके द्वारा किया गया छोटा निवेश भी लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बन जाता है. 

करोड़पति बनने का ये फॉर्मूला कारगर है, लेकिन म्यूचुअल फंड में निवेश पर जोखिम भी काफी होता है, शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल से आपका इन्वेस्टमेंट भी प्रभावित होता है.