15 June, 2023
By: Business Team
इस उद्योगपति ने घर में लगवाया है ताजमहल वाला संगमरमर, आज है बर्थडे
भारतीय मूल के कारोबारी लक्ष्मी मित्तल को दुनिया स्टील जगत के सबसे सफल व बड़े कारोबारी के तौर पर जानती है.
साल 2008 से लेकर आजतक लक्ष्मी मित्तल गोल्डमैन सैक्स के ‘बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर’ और सदस्य हैं
उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल का जन्म 15 जून 1950 को राजस्थान के सादुलपुर के चूरू में हुआ था.
लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल का विवाह साल 2008 में हुआ था, जिसे दुनिया में अब तक का दूसरा सबसे महंगा विवाह माना जाता है.
अपनी बेटी की शादी में उन्होंने लंदन स्थित लगभग सात करोड़ ब्रिटिश पौंड की कीमत का मकान उपहार में दिया था.
लक्ष्मी मित्तल ने वर्ष 2004 में फार्मूला वन के मालिक से लगभग 128 मिलियन US डॉलर में केंसिंग्टन पैलेस गार्डन खरीदा था.
केंसिंग्टन पैलेस गार्डन को तब दुनिया का सबसे महंगा घर माना गया था. इस घर में 12 बेडरूम, एक इनडोर पूल, टर्किश बाथ और 20 कारों की पार्किंग है.
घर के इंटीरियर के लिए लक्ष्मी मित्तल ने उसी संगमरमर का इस्तेमाल किया, जिसे ताजमहल बनाने में हुआ था.
साल 2015 में उन्हें फोर्ब्स ने सबसे ताकतवर लोगों की सूची में 57वां रैंक दिया. साल 2008 में वे पद्म भूषण से नवाजे जा चुके हैं.
ये भी देखें
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव
सोने के दामों में फिर देखा गया उछाल, चेक करें ताजा रेट
पुणे में ₹ 103.99, पटना-जोधपुर में ₹105 पेट्रोल का रेट, चेक करें अपने शहर का भाव