29 SEP 2024
By Business Team
शेयर बाजार में इन दिनों एक के बाद एक IPO आ रहे हैं, जिनपर निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं.
इसी में से एक IPO ग्रे मार्केट में दमदार रिस्पॉन्स दिखा रहा है. इसे निवेशकों ने 213.41 गुना सब्सक्राइब किया है.
यह कंपनी KRN Heat Exchanger है, जिसके IPO को रिटेल इन्वेस्टर्स ने 96.74 गुना सब्सक्राइब किया है.
केआरएन हीट एक्सचेंजर ने IPO के जरिए मार्केट से 341.95 करोड़ रुपये जुटाए हैं. जिसके तहत 1.55 शेयर जारी किए गए हैं.
यह आईपीओ सदस्यता के लिए 25 सितंबर को खुला था और 27 सितंबर को बंद हो गया. सोमवार तक इसके शेयरों को अलॉटमेंट हो सकता है.
इसके शेयरों की लिस्टिंग 3 अक्टूबर को हो सकता है. इसके प्राइस बैंड की बात करें तो ₹209 से ₹220 प्रति शेयर है.
केआरएन शेयर के एक लॉट में करीब 65 शेयर हैं. इसका मतलब है कि रिटेल इन्वेस्टर्स को इसमें निवेश के लिए कम से कम ₹14,300 लगाना था.
KRN Heat Exchanger IPO का लास्ट GMP ₹275 प्रति शेयर है. यानी यह 495 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है.
इसका मतलब है कि केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर 125 फीसदी पर लिस्ट हो सकते हैं. यानी लिस्ट होते ही शेयर दोगुना से ज्यादा पैसा दे सकता है.
नोट- किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.