अचानक क्रैश हुआ ये बैंकिंग शेयर, झटके में 24 हजार करोड़ रुपये डूबे! 

05 MAY 2025

Himanshu Dwivedi

शेयर बाजार में आज भी तेजी देखी जा रही है, लेकिन एक ऐसा बैंकिंग स्‍टॉक है, जिसमें तगड़ी गिरावट आई है. 

यह स्‍टॉक कोटक महिंद्रा बैंक के हैं. आज 5 मई को कारोबार शुरू होते ही इसमें तेज गिरावट देखने को मिली. 

शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 5% से अधिक टूट गया और 2,071 रुपये के भाव पर पहुंच गया. ये गिरावट तब आई है, जब बैंक ने नतीजों का ऐलान किया है. 

कई ब्रोकरेज फर्म ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की रेटिंग को घटा दिया है. अभी यह 5.14% टूटकर 2,072.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

आज यह Nifty 50 और Nifty Bank में सबसे अधिक लुढ़कने वाला शेयर बन गया है. एक साल के दौरान इस शेयर ने 27 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

मार्च तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक के नेट इंटरेस्‍ट इनकम (NII) में सालान आधार पर 5.4 फीसदी की ग्रोथ देखी गई, लेकिन बैंक का नेट प्रॉफिट 14 प्रतिशत घट चुका है. 

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने तिमाही नतीजों के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की रेटिंग को "अंडरपरफॉर्म" से घटाकर "होल्ड" में कर दिया है. 

पिछले छह महीने में इस शेयर ने 17 फीसदी का रिटर्न दिया है और YTD के दौरान यह शेयर करीब 16 फीसदी चढ़ा है. 

एक दिन पहले इस कंपनी का मार्केट कैप 4 लाख 34 हजार करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 4 लाख 10 हजार करोड़ रुपये पर आ गया है यानी निवेशकों को 24 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)