24 July 2025
By Himanshu Dwivedi, Credit: Pixabay
शानदार रिटर्न देने वाला बैंकिंग स्टॉक बोनस शेयर देने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही निवेशकों के लिए खुशखबरी आ सकती है.
Credit: Pixabay
तमिलनाडु का प्राइवेट बैंक करूर वैश्य बैंक ने कहा है कि 24 जुलाई 2025 को अपनी कारोबारी तिमाही नतीजों के साथ ही बोनस का ऐलान कर सकता है.
Credit: File/PTI
कंपनी ने बताया कि आने वाले बोर्ड मीटिंग में इस पर विचार किया जा सकता है. अगर बोर्ड इसकी मंजूरी देगा तो 7 साल में पहली बार बैंक बोनस जारी करेगी.
Credit: Pixabay
करूर वैश्य बैंक ने अब तक कुल तीन बार बोनस शेयर जारी किए हैं. पहली बार 2002 में 1:1 अनुपात में बोनस शेयर दिया गया था.
Credit: Pixabay
इसके बाद 2010 में 5 शेयरों पर 2 बोनस शेयर दिए गए थे. वहीं 2018 में 10 शेयरों पर एक बोनस शेयर के रेशियो से बोनस दिया गया था.
Credit: Pixabay
साल 2018 में 10 शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया गया था. इस बार यह चौथी बार होगा जब यह बैंक बोनस जारी कर सकता है.
Credit: Pixabay
करूर वैश्य बैंक के शेयर आज 1 फीसदी टूटकर 268.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
Credit: Pixabay
करूर वैश्य बैंक के शेयर ने इस साल 18 फीसदी से ज्यादा और छह महीने में 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Credit: Pixabay
वहीं पांच साल की बात करें तो यह शेयर 785 फीसदी चढ़ा है और 1 साल में 25 फीसदी का रिटर्न गेन दिया है.
Credit: Pixabay
बैंक का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट ₹2,515.93 करोड़ था और नेट प्रॉफिट ₹513.36 करोड़ रहा है.
Credit: Pixabay
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.
Credit: Pixabay