05 Feb 2025
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में भले ही उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच एक शेयर गदर मचा रहा है.
हम बात कर रहे हैं कल्याण ज्वेलर्स के शेयर (Kalyan Jewellers Share) की, जो बीते 5 कारोबारी दिनों से रोज चढ़ रहा है.
बुधवार को कल्याण ज्वेलर्स का शेयर ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद कुछ ही देर में 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 591 रुपये पर पहुंच गया.
वहीं बीते पांच कारोबारी सत्रों में इस ज्वेलरी कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो ये 27 फीसदी तक उछला है.
शेयर में ये तेजी कंपनी की ओर से जारी किए गए तीसरी तिमाही के नतीजों (Q3 Results) के बाद देखने को मिली है.
दरअसल, ज्वेलरी मेकर कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे देखें, तो कमपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 21.16% बढ़ा है.
एक साल पहले की समान अवधि में 180.61 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बाद प्रॉफिट 218.82 करोड़ रुपये रहा.
इसके साथ ही Kalyan Jewellers का Q3 में परिचालन से रेवेन्यू 39.51% बढ़कर 7,286.88 करोड़ रुपये हो गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.