20 Aug 2025
By Business Team
ज्वेलरी स्टॉक में इस साल तेज गिरावट आई है. सोने में तेजी के बीच यह शेयर हर दिन टूट रहा है. आलम है कि YTD में यह शेयर 34% गिर चुका है.
Credit: Pixabay
हम बात कर रहे हैं कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर के बारे में, मंगलवार को भी इसमें 3.12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह शेयर 504 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया.
Credit: Pixabay
पिछली बार यह शेयर 2.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 507.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
Credit: Pixabay
इसके साथ ही, 2025 (इस साल अब तक) में अब तक यह 34.43 प्रतिशत गिर चुका है.
Credit: Pixabay
इस शेयर का कुल कारोबार 33.35 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 52,394.48 करोड़ रुपये हो गया.
Credit: Pixabay
जून तिमाही में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 48.73 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की, जो पिछले साल की अवधि में 177.55 करोड़ से बढ़कर 264.08 करोड़ रुपये हो गया.
Credit: Pixabay
ऑपरेशन से रेवेन्यू 31.48 प्रतिशत बढ़कर 7,268.47 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5,527.81 करोड़ रुपये था.
Credit: Pixabay
कुछ विश्लेषकों का सुझाव है कि कल्याण ज्वैलर्स चार्ट पर कमजोर दिख रहा है और इसका निगेटिव टारगेट 485-470 रुपये है.
Credit: Pixabay
एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि अगर ये मंदी के रुझान को पलटने के लिए 540 रुपये से ऊपर जाता है, तो ही इसमें तेजी आएगी.
Credit: Pixabay
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.
Credit: File/ITG