21 APR 2025
BY: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच लोकल सर्च इंजन जस्टडायल का शेयर (Justdial Share) गदर मचा रहा है.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ये स्टॉक ग्रीन जोन में ओपन हुआ और अचानक इसकी रफ्तार तेज होती चली गई.
Justdial का स्टॉक 956 रुपये पर खुला था और दोपहर 12 बजे तक इसका भाव 13 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 1039.40 रुपये पर पहुंच गया.
शेयर में आई इस तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी दिखा और ये उछलकर 8760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1395 रुपये है, जबकि इसका लो लेवल 751 रुपये है. बता दें बीते 5 दिनों में ये स्टॉक 26.45 फीसदी चढ़ा है.
जस्टडायल के शेयर में ये तूफानी तेजी कंपनी द्वारा मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किए जाने के बाद आई है, जिसमें इसे जोरदार मुनाफा हुआ है.
Justdial Q4 Results पर गौर करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ करीब 158 करोड़ रुपये रहा है.
इससे एक साल पहले की समान तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में जस्टडायल का यह मुनाफा 115 करोड़ रुपये के आस-पास था.
इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू भी उछला है और बीते साल की समान तिमाही के 270.3 करोड़ रुपये की तुलना में 7% बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये रहा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.