05 APR 2025
Himanshu Dwivedi
जेपी मॉर्गन ने अमेरिका को लेकर बड़ी चेतावनी दे डाली है. Wall Street की यह दिग्गज कंपनी 2025 में मंदी का पूर्वानुमान लगाने वाली पहली प्रमुख अमेरिकी बैंक बन गई है.
इसने अर्थव्यवस्था को पीछे धकेलने के लिए सीधे तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप के नए टैरिफ (Trump Tariff) को जिम्मेदार ठहराया है. यह भावना में बड़ा बदलाव है, जो व्यापार पॉलिसी से अब आर्थिक खतरे में बदल चुका है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, JP Morgan के मुख्य अमेरिकी अर्थशास्त्री माइकल फेरोली ने ग्राहकों को लिखे एक नोट में कहा कि अब हम उम्मीद करते हैं कि टैरिफ के भार के कारण वास्तविक GDP में कमी आएगी.
साथ ही पूरे वर्ष (4Q/4Q) के लिए अब हम वास्तविक जीडीपी वृद्धि (GDP Growth) दर -0.3 प्रतिशत की उम्मीद करते हैं, जो पहले 1.3 प्रतिशत थी.
फेरोली को उम्मीद है कि 2025 की दूसरी छमाही में मंदी आएगी, जिसमें तीसरी तिमाही में जीडीपी 1% और चौथी तिमाही में 0.5% घटेगी.
शुक्रवार को डॉउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2,231 अंकों की गिरावट आई. मार्च 2020 के बाद से यह इसका सबसे खराब दिन था. एसएंडपी 500 में 6% की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक में 5.8% की गिरावट आई.
कुल मिलाकर दो कारोबारी सत्रों में अमेरिकी इक्विटी में 5.4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर 34 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जबकि अन्य देशों ने संकेत दिया है कि वे जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.
फेरोली ने चेतावनी दी है कि आर्थिक गतिविधि में अनुमानित संकुचन से भर्ती में कमी आने की उम्मीद है और समय के साथ बेरोजगारी दर बढ़कर 5.3 प्रतिशत हो जाएगी. श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, यह मार्च में 4.2% से ऊपर है.
फेरोली ने कहा, 'आने वाले महीनों में हमें जो उच्च कीमतों से होने वाली परेशानी की उम्मीद है, वह महामारी के बाद की महंगाई की तुलना में अधिक हो सकती है, क्योंकि नाममात्र आय वृद्धि हाल ही में कम हो रही है.'
मॉर्गन के अलावा बार्कलेज अब स्लोडाउन का अनुमान लगा रहा है, सिटी केवल 0.1% वृद्धि देख रहा है और यूबीएस इसे 0.4% पर रखता है.