वर्ल्ड बैंक को नया अध्यक्ष मिलने वाला है और अमेरिका की ओर से इसके लिए नाम के ऐलान कर दिया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस पद को संभालने के लिए एक भारतीय पर भरोसा जताया है.
बाइडेन ने 2024 के प्रेसिडेंट इलेक्शन से पहले विश्व बैंक सीईओ पद के लिए भारतवंशी अजय बंगा को नामित किया है.
अजय बंगा Martercard के पूर्व CEO हैं और 12 साल इसमें सेवाएं देने के बाद 2021 में पद छोड़ दिया था.
30 साल का बिजनेस एक्सपीरियंस रखने वाले बंगा फिलहाल प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं.
भारत में Pizza Hut ओर KFC को लाने में भी अजय बंगा का बड़ा योगदान रहा है.
63 वर्षीय अजय बंगा का जन्म पुणे के खादकी छावनी में 10 नवंबर 1959 को एक आर्मी फैमिली में हुआ था.
उनकी शुरुआती शिक्षा कई शहरों से पूरी हुई और ग्रेजुएशन दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हुआ. वे IIM के भी छात्र रहे हैं.
Joe Biden ने गुरुवार को कहा कि अजय बांगा विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की कमला हैरिस ने कहा कि अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के परिवर्तनकारी अध्यक्ष साबित होंगे.
दरअसल, World Bank के सीईओ डेविड मालपास के इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष की तलाश हो रही है.
विश्व बैंक 29 मार्च तक अन्य देशों से नामांकन स्वीकार करेगा और मई महीने में इस पर के लिए नियुक्ति कर देगा.