अचानक 7% टूटा ये फार्मा शेयर, हिस्सेदारी बिकने की खबर के बाद हुआ धड़ाम!

30 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट के बीच फार्मा कंपनी JB Chemicals का शेयर भी धड़ाम नजर आया.

स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ गिरावट के साथ खुला ये फार्मा शेयर देखते ही देखते 7 फीसदी के आस-पास टूट गया.  

JB Chemicals Share अपने पिछले बंद से टूटकर 1705 रुपये पर खुला था और कुछ देर बाद गिरकर 1673 रुपये पर आ गया. बाजार बंद होने पर ये स्टॉक  1677 रुपये पर क्लोज हुआ.

शेयर में आई इस तेज गिरावट का असर कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी दिखा और ये गिरकर 26,280 करोड़ रुपये रह गया.

जेबी केमिकल के स्टॉक में ये तगड़ी गिरावट कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी बिकने की तैयारी की खबर के बाद देखने को मिली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Torrent Pharma ने जेबी केमिकल्स एंड फार्मा की इन्वेस्टमेंट फर्म KKR से उसकी 49.39% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी की है.

रविवार को इस संबंध में टोरेंट फार्मा-जेबी केमिकल्स और केकेआर की ओर से एक संयुक्त बयान भी जारी किया गया था.

टोरेंट के कार्यकारी चेयरमैन समीर मेहता के मुताबिक, इस अधिग्रहण और विलय से कंपनी को भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी.

इस खबर से जहां जेबी केमिकल का शेयर धराशायी हो गया, तो वहीं Torrent Share शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी के करीब उछल गया.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.