20 March, 2023
By: Business Team
कौन हैं जयंती चौहान, जो संभालेंगी बिसलेरी की कमान? Photos
बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान संभालेंगी बिसलेरी की कमान.
खबरों की मानें, तो जयंती चौहान मुख्य कार्यकारी एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली प्रोफेशनल प्रबंधन टीम के साथ काम करेंगी.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) बिसलेरी के अधिग्रहण की प्रक्रिया से बाहर निकल गया है.
जयंती कई साल से बिसलेरी के कारोबार से जुड़ी हैं. उनका फोकस खास तौर पर बिसलेरी के पोर्टफोलियो के ब्रॉन्ड वेदिका पर रहा है.
पिछले साल एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जयंती कारोबार को लेकर बहुत उत्सुक नहीं है. जिसके चलते बिसलेरी को बेचने की तैयारी की जा रही है.
बिसलेरी का कारोबार अब जयंती चौहान संभालेंगी. वो रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं. उनका बचपन दिल्ली, बॉम्बे और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में बीता है.
फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से उन्होंने प्रोडक्ट डेवलपमेंट की पढ़ाई की है.
जयंती ने 24 साल की उम्र में अपने पिता की देखरेख में बिसलेरी के कारोबार को संभालने की शुरुआत कर दी थी.
साल 1969 में कारोबारी घराने चौहान परिवार के नेतृत्व वाली पारले ने बिसलेरी (इंडिया) लिमिटेड को खरीद लिया था.
1995 में इसकी कमान रमेश चौहान के हाथों में आई थी. इसके बाद बिसलेरी के कारोबार ने रफ्तार पकड़ी और देश का फेमस पैकेज्ड वॉटर बॉटल ब्रॉन्ड बन गया.
ये भी देखें
Silver Price Today: अलग-अलग शहरों में आज कितनी महंगी चांदी, देखें ताजा रेट
ये 10 आंकड़े चीख-चीखकर बता रहे कितना बर्बाद है पाकिस्तान... आप भी देख लीजिए
अक्षय तृतीया से पहले क्या है सोने का भाव? 10 साल में ऐसे बढ़ता गया Gold Rate
Gold Price Today: सोने की कीमत में ₹630 की मामूली गिरावट, देखें रेट लिस्ट