12 June, 2023
By: Business Team
कथावाचक जया किशोरी की कमाई, एक प्रोग्राम के लिए लेती हैं कितने पैसे?
कथावाचक जया किशोरी की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया के इस दौर में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
यूट्यूब और फेसबुक में जया किशोरी एक-एक वीडियो पर मिलियन व्यूज हैं. इन माध्यम से भी जया किशोरी की टीम रेवेन्यू जेनरेट करती हैं.
जया किशोरी का पूरा नाम जया शर्मा हैं. उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ है.
जया किशोरी एक कथा के लिए जिसमें नानी बाई को मायरो और श्रीमद भागवत कथा होता है, उसके लिए करीब 9 से 10 लाख रुपये तक लेती हैं.
आधा अमाउंट बुकिंग के समय ही ले लिया जाता है, बाकी का कथा या मायरा के बाद लिया जाता है. वो अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा डोनट करती हैं.
कथावाचन से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान को दान करती हैं. यह संस्था दिव्यांग लोगों के लिए अस्पताल चलाती है.
10 साल की उम्र में जया किशोरी ने अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुंदरकांड गाकर लाखों लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया था.
नारायण सेवा संस्थान द्वारा कई गौशालाएं भी चलाई जाती हैं और ये संस्था गरीबों की सेवा करती है.
एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने कहा था कि वो कोई साधु या संन्यासिनी नहीं हैं बल्कि एक सामान्य लड़की हैं.
ये भी देखें
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? चेक करें अपडेटेड लिस्ट
Silver Price Today: आपके शहर में कितना है आज चांदी का भाव, जानें रेट
Gold Price Today: देशभर में आज क्या है सोने का रेट, यहां करें चेक