दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं (World's Top-5 Economy) की बात करें, तो इसमें पहला नंबर अमेरिका (US) का आता है.
इसके बाद दूसरे पर चीन (China), तीसरे पर जर्मनी (Germany), चौथे पर जापान (Japan) और पांचवें नंबर पर भारत (India) है.
लेकिन, बात करें कर्ज (Debt) की, तो इस मामले में पहले पायदान पर जापान (Japan) का नाम आता है.
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक, जितनी जापान की GDP है, देश पर कर्ज का बोझ उससे करीब तीन गुना ज्यादा है.
जापान की जीडीपी (Japan GDP) का आकार 4.5 ट्रिलियन डॉलर का है और इस पर नेशनल डेब्ट 13.6 ट्रिलियन डॉलर हो चुका है.
बात करें दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी यानी अमेरिका की, तो इसकी US GDP 27.6 ट्रिलियन डॉलर है और कर्ज 33.9 ट्रिलियन डॉलर है.
रूस की जीडीपी (Russia GDP) का साइज 2.2 ट्रिलियन डॉलर है और इस पर कर्ज 432 अरब डॉलर का है.
भारत की अगर बात करें तो ये दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बना हुआ है और इसकी जीडीपी (India GDP) 3.4 ट्रिलियन डॉलर है.
देश के लिए राहत भरी बात ये है कि भारत पर उसकी जीडीपी से कम कर्ज है और ये आंकड़ा 3.3 ट्रिलियन डॉलर है.