गिरते बाजार में भी धांसू तेजी, 20% चढ़ा इस स्‍माल फाइनेंस बैंक का स्‍टॉक

22 Jan 2025

By Business Team

भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट हावी है, जिस कारण ज्‍यादातर शेयर टूट रहे हैं. इस बीच एक ऐसा शेयर है, जिसमें शानदार तेजी देखी गई है. 

यह शेयर Jana Small Finance Bank (Jana SFB) का है, जो बुधवार को 20% चढ़कर कारोबार कर रहा था. 

जना स्‍माल फाइनेंस बैंक के शेयर में तेजी की बड़ी वजह दिसबंर तिमाही के नतीजे हैं. इस तिमाही में फाइनेंस बैंक ने अच्‍छी ग्रोथ दिखाई है. 

मैनेजमेंट ने कहा कि सबसे बुरा समय बीत चुका है. इस बयान के बाद भी शेयर पर पॉजिटिव असर दिखाई दे रहा है. 

जना स्माल फाइनेंस बैंक ने तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 17.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि में 134.6 करोड़ रुपये की तुलना में 110.6 करोड़ रुपये रहा. 

बीएसई पर शेयर 366.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 19.70% बढ़कर 438.65 रुपये पर पहुंच गया. 

बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 4,517 करोड़ रुपये हो गया. कर्जदाता की नेट इंटरेस्‍ट इनकम (एनआईआई), अर्जित ब्याज और भुगतान किए गए ब्याज के बीच का अंतर, 8.1 प्रतिशत बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गया. 

पिछली तिमाही में एनपीए बढ़कर 2.80 प्रतिशत हो गईं, जो पिछली तिमाही में 2.97 प्रतिशत कम थीं, जबकि नेट एनपीए 0.99 प्रतिशत से घटकर 0.94 प्रतिशत हो गया. 

बैंक की एयूएम तीसरी तिमाही में 19% बढ़कर 27,984 करोड़ रुपये हो गईं, जिनमें से 68 प्रतिशत परिसंपत्तियां सुरक्षित हैं.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.