09 June 2024
By Business Team
भारतीय शेयर बाजार में अगले सप्ताह के दौरान दो कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. साथ ही 4 कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली हैं.
चुनाव रिजल्ट आने के बाद इन कंपनियों केनिवेशकों को बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
Ixigo IPO 10 जून को खुलेगा और 12 जून को बंद होगा. यह एक ट्रेवेलर कंपनी है, जिसका IPO ₹740.10 करोड़ और फ्रेश इश्यू 1.29 करोड़ शेयरों का है.
इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹88 से ₹93 प्रति शेयर है. इस आईपीओ के तहत कम से कम 14,168 रुपये का निवेश करना होगा. इसका जीएमपी 23 रुपये है.
Kronox Lab Sciences IPO 3जून 2024 को ओपेन हुआ था और 10 जून को यह बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा. इसका जीएमपी 30 रुपये है.
United Cotfab IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 को खुलेगा और 19 जून को बंद होगा. यह एक SME IPO है.
इसका इश्यू साइज ₹36.29 करोड़ का है, जिसका प्राइस बैंड ₹70 प्रति शेयर है.
3C IT IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 10 जून को होगा, जबकि लिस्टिंग 12 जून 2024 को होगा.
इसके बाद Sattrix IPO के शेयरों का अलॉटमेंट भी 10 जून को होगा और 12 जून को इसकी लिस्टिंग होगी.
Magenta Lifecare IPO भी 10 जून को अपने शेयरों का अलॉटमेंट करेगा, जबकि लिस्टिंग 12 जून को होगी.