5 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार 10 कारोबारी दिनों से जारी गिरावट पर बुधवार को ब्रेक लगा और सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी से भागे.
इस बीच IT सर्विसेज देने वाली कंपनी Coforge का शेयर भी रॉकेट की रफ्तार से भागता हुआ नजर आया.
ये आईटी स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ 7,531.05 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 10% से ज्यादा उछलकर 8006 रुपये तक गया.
हालांकि, शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने पर इस स्टॉक की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, लेकिन फिर भी ये 8.42% चढ़कर 7820 रुपये पर क्लोज हुआ.
एक ही दिन में इस शेयर के भाव में 607.60 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली और इसका मार्केट कैप भी उछलकर 48,320 करोड़ रुपये हो गया.
बात करें कोफोर्ज शेयर में अचानक आई इस तेजी के पीछे की वजह के बारे में, तो कंपनी के एक फैसले के बाद शेयर ने रफ्तार पकड़ी है.
दरअसल, कंपनी बोर्ड के स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया है और 1:5 के रेश्यो में शेयर बांटेगी.
यानी कंपनी अपने 10 रुपये की फेसवैल्यू वाले शेयर को पांच हिस्सों में बांटेगी और हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी.
कंपनी के इस फैसले के बाद छोटे निवेशक भी कंपनी के शेयरों की ओर आकर्षित होंगे और इसमें निवेश कर सकेंगे.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.