10 March, 2023
By: Business Team
कभी टीचर बनना चाहती थीं ईशा अंबानी, अब हाथों में रिलायंस रिटेल की कमान...
मुकेश और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी संभाल रही हैं रिलांयस रिटेल का कारोबार.
23 अक्टूबर 1991 को जन्मीं ईशा अंबानी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई.
अमेरिका में उन्होंने येल यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन किया. इसके बाद स्टैनफोर्ड से एमबीए किया.
नेटवर्थ की बात करें तो Forbes ने साल 2018 में ही ईशा अंबानी की दौलत 70 मिलियन डॉलर आंकी थी.
महज 23 साल की उम्र में ईशा ने रिलायंस का कारोबार संभालने में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था.
ईशा अंबानी अक्टूबर 2014 में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो के बोर्ड में शामिल हुई थीं.
रिलायंस का कारोबार संभालने के बाद ईशा अंबानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने तेजी से तरक्की की.
ईशा अंबानी की निगरानी में अप्रैल 2016 में AJIO की लॉन्चिंग हुई, जो रिलायंस समूह का मल्टी ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है.
ईशा अंबानी के हाथों में आज बड़े कॉरपोरेट की कमान है, लेकिन उनका सपना टीचर बनने का था.
ये भी देखें
ये 10 आंकड़े चीख-चीखकर बता रहे कितना बर्बाद है पाकिस्तान... आप भी देख लीजिए
अक्षय तृतीया से पहले क्या है सोने का भाव? 10 साल में ऐसे बढ़ता गया Gold Rate
Silver Price Today: दिल्ली में ₹1400 सस्ती हुई चांदी, देखें अपने शहर का भाव
चेन्नई में पेट्रोल ने मारी शतक, यहां करें चेक अपने शहर का रेट