7 March, 2023
By: Business Team
452 करोड़ के 3D बंगले में रहती हैं ईशा अंबानी, जानिए किसने किया गिफ्ट
ईशा अंबानी को शादी पर उनके ससुर अजय पीरामल ने तोहफे में दिया था आलीशान बंगला.
ईशा अंबानी को तोहफे में मिले इस आलीशान बंगला की कीमत 452 करोड़ रुपये बताई जाती है.
ईशा अंबानी को ससुराल की ओर से मिला घर 3D तकनीक से बना है और 50000 वर्ग फुट में फैला है.
ईशा अंबानी का यह बंगला मुंबई के वर्ली नामक जगह पर स्थित है और इसकी ऊंचाई 11 मीटर है.
रिपोर्ट के अनुसार, ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल ने इस घर का नाम गुलीता रखा है.
ईशा अंबानी के इस घर में तीन बेसमेंट है. पहले बेसमेंट में एक बगीचा और ओपन एयर स्विमिंग पूल के साथ कमरे भी मौजूद हैं.
दूसरे बेसमेंट में सर्विस और तीसरे में पार्किंग रखी गई है. घर को डायमंड-थीम पर बनाया गया है.
ईशा और आनंद पीरामल 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे. ईशा मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की इकलौती बेटी हैं.
महज 23 साल की उम्र में ईशा ने रिलायंस का कारोबार संभालने में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था.
ये भी देखें
नोएडा में ₹94.79 तो मुंबई में ₹103.50 पेट्रोल का दाम, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
Silver Price Today: आज क्या है चांदी की कीमत, यहां करें चेक
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? चेक करें अपडेटेड लिस्ट