07 July 2024
By Business Team
शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने तक रेड से ग्रीन जोन में आ गया. हालांकि निफ्टी और सेंसक्स को छोड़कर ज्यादातर इंडेक्स गिरावट पर रहे.
इस बीच, रेलवे के शेयरों ने तूफानी तेजी दिखाई. रेलवे सेक्टर का 1 शेयर 17 फीसदी से ज्यादा चढ़ा.
वहीं बाकी शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. IRFC के शेयर 6 फीसदी चढ़कर 188 रुपये पर पहुंच गए.
IRCTC के शेयर 2 फीसदी चढ़कर 1026 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. रेलटेल के शेयर 6.83 फीसदी चढ़कर 519.75 रुपये पर पहुंच गया.
Texmaco Rail शेयर 7.33 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि टीटागढ़ रेल सिस्टम में 2.24 प्रतिशत की तेजी आई.
इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 10 फीसदी उछलकर 307 रुपये पर बंद हुए. इन शेयरों के अलावा एक रेलवे स्टॉक ने धुआंधार तेजी दिखाई.
RVNL के शेयरों ने आज यानी शुक्रवार को 17.27 प्रतिशत की उछाल दर्ज की और 491 रुपये पर पहुंच गए.
एक महीने में इस शेयर ने 38 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है, जबकि एक साल में इसने 303 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है.
पांच साल में इसने 1635 फीसदी की उछाल दर्ज की है. 11 अप्रैल 2019 से लेकर इस स्टॉक ने 2,103 फीसदी की तेजी दिखाई है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.