23 July 2025
By: Deepak Chaturvedi Photo: Pixaway
भारतीय रेलवे (India Railway) की कंपनी आईआरएफसी (IRFC) ने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है.
Credit: PTI
Q1 Results शानदार रहे हैं और इनका सीधा असर बुधवार को कंपनी के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है, जो करीब 5% चढ़ा है.
Credit: Pixaway
IRFC को पहली तिमाही में 1746 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त है.
Credit: Pixelfusion
नतीजों का ऐलान करते हुए कंपनी ने बताया कि बीते तीन महीनों में इनकम बढ़ने और जबरदस्त इंटरेस्ट मार्जिन से उसे ये लाभ हुआ है.
Credit: Pixaway
रेलवे की कंपनी के नतीजे जारी होने के बाद बुधवार को Share Market खुलते ही ये Railway Stock रॉकेट बन गया.
Credit: Pixaway
बीते कारोबारी दिन IRFC Share 130.7 रुपये पर क्लोज हुआ था और बुधवार को 133.71 रुपये पर खुला.
Credit: AI
इसके बाद इसकी रफ्तार और तेजी होती चली गई, जिसके चलते ये रेलवे का शेयर 5 फीसदी के आस-पास उछलकर 136.80 रुपये पर जा पहुंचा.
Credit: AI
शेयर में आई इस तेजी के चलते IRFC Market Cap भी बढ़ा और ये 1.76 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Credit: AI
भले ही पिछले कुछ समय से ये शेयर सुस्ती के साथ कारोबार करता नजर आया हो, लेकिन इस पांच साल में अपने निवेशकों का पैसा 5 गुना कर दिया है.
Credit: Credit name
जी हां इस अवधि में IRFC Stock 24.80 रुपये से 136.80 रुपये पर पहुंचा है और निवेशकों को 445 फीसदी का रिटर्न मिला है.
Credit: PixaWay
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: File Photo ITGD