बाजार में भगदड़... फिर भी गदर मचा रहे ये दो रेलवे स्टॉक, जानें वजह

04 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार में भले ही मंगलवार को फिर गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच रेलवे स्टॉक्स तेजी पकड़े हुए हैं.

खासतौर पर इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) का शेयर ओपन होने के साथ ही तूफानी तेजी से भागते दिखा.

IRFC Stock अपने पिछले बंद 111.60 रुपये की तुलना में मंगलवार को तेजी के साथ खुला और कुछ ही देर में करीब 4% तक उछल गया.

ये 115.35 रुपये तक उछला और शेयर में तेजी के बीच Indian Railway से जुड़ी इस कंपनी का मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया.

आईआरएफसी के अलावा रेलवे से जुड़ी एक और कंपनी IRCTC का शेयर भी ग्रीन जोन 681.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

IRCTC Share बीते कारोबारी दिन 1.02% की बढ़त के साथ 677.80 रुपये पर क्लोज हुआ था.

इन दोनों कंपनियों के शेयरों में आए उछाल के पीछे की वजह सोमवार को आई एक खबर को माना जा सकता है.

दरअसल, केंद्र सरकार ने सोमवार को IRFC और IRCTC दोनों ही कंपनियों को नवरत्न कंपनियों का दर्जा दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.