2025 में 20% टूटा... अब रिजल्‍ट आते ही रॉकेट बना ये PSU स्‍टॉक, निवेशक गदगद! 

16 APR 2025

Himanshu Dwivedi

बुधवार, 16 अप्रैल को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन इस बीच भी एक शेयर शानदार तेजी दिखा रहा है. 

यह एक सरकारी कंपनी का शेयर, जो आज करीब 7% चढ़कर कारोबार कर रहा है. इस शेयर में तेजी कंपनी के शानदार नतीजों के बाद आया है. 

हालांकि पिछले छह महीने में शेयर का प्रदर्शन देखें तो यह स्‍टॉक 20 फीसदी के करीब गिर चुका है. YTD के दौरान भी इस शेयर में 20% की कमी आई है. 

1 साल के दौरान इस शेयर में 11 प्रतिशत की उछाल आई है और यह शेयर 177.59 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

यह कंपनी कोई और नहीं, बल्कि IREDA है, जिसके शेयरों का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 310 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 137 रुपये है. 

वित्त वर्ष 2025 की मार्च या चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 49% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जो 502 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड किया गया है. 

बीते साल के इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 337 करोड़ रुपये था. कंपनी के रेवेन्‍यू की बात करें तो टोटल ऑपरेशन से रेवेन्यू 37% बढ़कर 1905 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

IREDA के शेयर ने बुधवार को 179.50 रुपये के लेवल पर इंड्राडे हाई बनाया है, जबकि मंगलवार को यह स्टॉक 166.98 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 

मंगलवार को भी इस शेयर में करीब 8 फीसदी की तेजी देखी गईथी. ऐसे में देखा जाए तो कंपनी के शेयर ने पिछले 2 दिनों में 15%  से ज्‍यादा तेजी दिखाई है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)