क्‍या अभी और गिरेगा IREDA का शेयर? 3 महीने में 32% टूटा 

10 APR 2025

Himanshu Dwivedi

शेयर बाजार में हैवी गिरावट के कारण लार्ज कैप से मिडकैप के शेयर खूब टूटे हैं. कुछ शेयर तो अपने हाई से आधी कीमत पर आ चुके हैं.

इसमें से एक शेयर IREDA भी शामिल है. एनर्जी सेक्‍टर की ये कंपनी YTD के दौरान 32 प्रतिशत तक टूट चुके हैं. 

बुधवार के कारोबार में भारतीय रिन्‍यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) लिमिटेड के शेयर 1.31 प्रतिशत गिरकर 151.84 रुपये पर थे.

कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक शेयर में 31.54 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. सरकारी कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान उसके लोन ऑर्डर बुक में 28 प्रतिशत की तेजी आई है. 

वित्त वर्ष 2025 में यह आंकड़ा 76,250 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 वित्त वर्ष में यह 59,698 करोड़ रुपये था. 

पिछले महीने IREDA के बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के लिए 30,800 करोड़ रुपये तक के कर्ज की मंजूरी दी थी. इससे पहले, इरेडा ने बताया था कि वित्त वर्ष 25 के लिए उसकी उधार सीमा 5,000 करोड़ रुपये बढ़ाकर 29,200 करोड़ रुपये कर दी गई है. 

कुछ विश्लेषकों का कहना है कि निकट भविष्य में यह शेयर 'कमज़ोर' दिख रहा है. इस शेयर को तत्काल 144-140 रुपये के दायरे में सपोर्ट मिल सकता है.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि चार्ट पर शेयर कमजोर दिख रहा है. इसका टारगेट 150 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

एंजेल वन में वरिष्ठ विश्लेषक ओशो कृष्ण ने कहा ने कहा कि इसका 140-130 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है. उछाल पर 155 रुपये और 162 रुपये पर बाधा आ सकती है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.