रिकॉर्ड हाई से 24% गिरे IREDA के शेयर, अभी क्‍या करें? 

05 SEP 2024 

By Business Team

इंडियन रिन्‍यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर गिरावट पर बंद हुए. आज यह मामूली गिरकर 235.21 रुपये पर बंद हुआ. 

एक साल में इसने मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है और 9 महीने में ही निवेशकों के पैसे को 4 गुना किया है. हालांकि अभी ये रिकॉर्ड हाई से 24 फीसदी नीचे है. 

कुछ एक्‍सपर्ट को इस शेयर 'बाय ऑन डिप' स्ट्रैटेजी के तहत खरीदारी का मौका दिख रहा है, लेकिन चार्ट पर कुछ और ही संकेत मिल रहे हैं.

सीएनबीसी आवाज से बातचीत में टेक्निकल एनालिस्ट राजेश सतपुते का कहना है कि इरेडा के शेयरों ने वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट किया, फिर भी इसमें तेजी रही. 

उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से ये शेयर ऊपर नीचे हो रहा है, उस हिसाब से निवेशकों की परेशानी बढ़ सकती है. 

इरेडा के शेयरों पर उन्‍होंने 230 रुपये के लेवल पर स्‍टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

उनका कहना है कि अगर ये लेवल टूटा तो यह शेयर 200 रुपये के नीचे 190 रुपये तक आ सकता है. 

इरेडा के शेयर ने छह महीने में ही 60 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

जनवरी से अभी तक इसने निवेशकों को 124 फीसदी का रिटर्न दिया है और एक साल में करीब 4 गुना पैसा किया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.