6 महीने में 25% टूटा... अब आई तेजी, 2025 में कैसा चलेगा ये रेलवे स्‍टॉक?  

31 Dec 2024

By Business Team

शेयर बाजार के साथ ही पिछले कुछ महीने से फंडामेंटल तौर पर मजबूत शेयर भी टूट रहे हैं. कई अच्‍छे और हैवीवेट शेयरों में गिरावट आई है. 

साल 2024 में रेलवे स्‍टॉक में 6-7 महीने तक अच्‍छी तेजी पर रहे, लेकिन अब इन स्‍टॉक में गिरावट हावी है. 

इसी में से एक ऐसा रेलवे शेयर है, जो 6 महीने में 25 फीसदी तक टूट चुका है. हालांकि आज इस शेयर में 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. 

यह शेयर IRCTC का है, जिसके शेयर मंगलवार को 2 फीसदी तेजी के साथ 784 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

मंगलवार को इस शेयर ने 52 सप्‍ताह का नया स्‍तर 765.30 को टच किया, लेकिन कुछ देर बाद इसमें तेजी देखने को मिली. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1148.30 रुपये है. 

आईआरसीटीसी फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 62,296 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल में शेयर में 12.19% की गिरावट आई है. 

IRCTC के स्टॉक का एक साल का बीटा 1.4 है. इससे पता चलता है कि स्टॉक में बहुत ज्यादा अस्थिरता है.

IRCTC का RSI 30.3 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड है.

IRCTC का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर ट्रेड करता है.

स्टॉक्सबॉक्स के तकनीकी विश्लेषक कुशाल गांधी इस स्टॉक को लेकर कहा है कि अभी इस शेयर में खरीदने की मांग कम है. उम्‍मीद है कि यह शेयर 828 रुपये तक जा सकता है. 

नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. आजतक किसी भी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता है.