image

एक ऑर्डर और बुलेट ट्रेन की तरह भागा ये स्टॉक, 1 साल में किया पैसा ट्रिपल!

AT SVG latest 1

29 Apr 2024

By: Business Team

image

शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए रेलवे (Railway) का एक स्टॉक फायदे का सौदा बना हुआ है.

image

हम बात कर रहे हैं नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की, Ircon International Share में तेजी के चलते इसे खरीदने के लिए होड़ लगी है.

image

सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान इरकॉन का शेयर शानदार तेजी के साथ 6.4 फीसदी तक उछल गया था और 266.90 रुपये पर पहुंच गया था.

हालांकि, कारोबार खत्म होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और ये 1.52 फीसदी की बढ़त लेते हुए 254.60 रुपये पर क्लोज हुआ.

रेलवे से जुड़े इस स्टॉक में अचानक उछाल के पीछे की वजह इसे मिला एक बड़ा ऑर्डर है, जिसकी जानकारी कंपनी ने रविवार को शेयर की थी.

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दिनेशचंद्र आर अग्रवाल इंफ्राकॉन के साथ अपने ज्वाइंट वेंचर के जरिए इसे 1,198 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है.

Ircon International Share ने अपने निवेशकों को 5 दिन में ही 13 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.

वहीं बीते एक साल में इस स्टॉक ने 195 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देकर अपने निवेशकों की रकम को करीब तीन गुना कर दिया है.

इरकॉन इंटरनेशनल एक रेलवे मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो सड़क, रेलवे इमारत, विद्युत सब-स्टेशनों और  मेट्रो रेल से जुड़े कार्यों से जुड़ी है.

1976 में स्थापित इस कंपनी ने दुनिया भर के 25 देशों में 128 से अधिक परियोजनाएं और भारत में विभिन्न राज्यों में 401 परियोजनाओं को पूरा किया है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)