ईरान और रूस Gold द्वारा समर्थित नई स्थिर करेंसी जारी करने का प्लान कर रहे हैं.
दोनों देश इस Stablecoins के लिए हर पहलू पर विचार कर इसे जारी करने की तैयारी में हैं.
इसका उद्देश्य US Dollar, Euro के विकल्प को खत्म कर सीमा पार लेन-देन सक्षम बनाना है.
सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान कथित तौर पर रूस के साथ मिलकर नई करेंसी जारी कर सकता है.
नई करेंसी गोल्ड समर्थित एक Stablecoin के रूप में जारी किए जाने का अनुमान है.
रिपोर्ट की मानें तो ये करेंसी रूस के आस्ट्राखान में एक विशेष इकोनॉमिक जोन में संचालित होगी.
इस आर्थिक क्षेत्र से रूस ने ईरानी कार्गो शिपमेंट को स्वीकार करना शुरू भी कर दिया था.
रूस के उप वित्त मंत्री ने कहा था कि नई करेंसी डॉलर-यूरो में लेन-देन समाप्त करेगी.
भू-राजनीतिक अस्थिरता में भूमिका के चलते US व अन्य देशों ने ईरान-रूस पर बैन लगाए हैं.
वैसे रूस के केंद्रीय बैंक ने नागरिकों को क्रिप्टोकरेंसी उपयोग करने से मना किया है.
लेकिन, यूक्रेन युद्ध के चलते लगे बैन से बचने को विदेशी ट्रेडों में इसकी परमिशन दे दी है.
Zerodha को-फाउंडर निखिल कामथ ने भी इस संबंध में जानकारी दी है.
कामथ ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में इस बात का विस्तार से जिक्र किया है.