08 Apr 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार में तेजी के बीच मंगलवार को एक एसएमई कैटेगरी के आईपीओ (SME IPO) की लिस्टिंग हुई.
Infonative Solutions IPO ने लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को निराश कर दिया.
दरअसल, इस आईपीओ के शेयर BSE SME पर 20 फीसदी के तगड़े डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं.
24.71 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 79 रुपये था, लेकिन ये 63.20 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए.
यही नहीं निवेशकों को दोहरी चोट तब लगी, जब मार्केट में लिस्टिंग के तुरंत बाद Infonative Solutions Share 5% फिसल गया.
शेयर मार्केट में अपने डेब्यू वाले दिन ही इंफोनेटिव सॉल्यूशंस का शेयर इश्यू प्राइस 79 रुपये से टूटकर 60.04 रुपये का रह गया.
ये फ्रेश एसएमई आईपीओ था और सब्सक्रिप्शन के लिए बीते 28 मार्च को खुला था, जबकि 3 अप्रैल को क्लोज हुआ था.
इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का था और आईपीओ के तहत कंपनी ने 31,28,000 शेयर जारी किए थे.
Infonative Solutions के इस इश्यू को आखिरी दिन यानी 3 अप्रैल तक 4.53 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था.
नोट- आईपीओ मार्केट या शेयर मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने बाजार विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.