IPO Alert: पैसे रखें तैयार, आ रहे ये 3 धांसू आईपीओ... प्राइसबैंड-लॉट साइज इतना

02 June 2024

By: Business Team

चुनावी माहौल में अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसे लगाने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर अगला हप्ता आरके लिए शानदार रहने वाला है. 

अगले हफ्ते तीन कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहे हैं और इनमें से एक Lok Sabha Election 2024 के रिजल्ट आने से ठीक एक दिन पहले खुलेगा.

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ (Kronox Lab Sciences IPO) निवेशकों के लिए 3 जून को खुलने जा रहा है.

इस आईपीओ के साइज की बात करें तो ये 130.15 करोड़ रुपये है और इस इश्यू में 5 जून तक पैसे लगाए जा सकते हैं.

IPO के तहत कंपनी 9,570,000 शेयरों की बिक्री करेगी और इसके लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है, जो 129-136 रुपये है.

अगला आईपीओ मैजेंटा लाइफकेयर आईपीओ (Megenta Lifecare IPO) है, जो 5 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 जून को बंद होगा.

SME कैटेगरी के इस आईपीओ का साइज 7 करोड़ रुपये है और कंपनी द्वारा इसके शेयरों का प्राइसबैंड 35 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

जून महीने के पहले हफ्ते में खुलने वाले IPO की लिस्ट में अगला नाम सैट्रिक्स आईपीओ (Sattrix IPO) का है.

इसका इश्यू साइज 21.78 करोड़ रुपये है और इसे 5 जून से 7 जून तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकता है. इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये है.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.