05 May 2025
By: Deepak Chaturvedi
सोमवार को एसएमई कैटेरगी में Srigee DLM IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ है.
इस आईपीओ का साइज 16.98 करोड़ रुपये है और इसे 7 मई तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा.
इस आईपीओ के लिए कंपनी ने जो प्राइस बैंड (Price Band) तय किया है, वो 94-99 रुपये प्रति शेयर है.
खास बात ये है कि अपनी ओपनिंग के साथ ही इस IPO को निवेशकों की ओर से गजब का रिस्पांस मिला है.
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुलने के महज 2 घंटे के भीतर ही ये करीब 3 गुना सब्सक्राइब्ड हो गया.
यही नहीं प्लास्टिक मोल्डिंग कंपनी श्रीजी डीएलएम के आईपीओ को मिल रहे रिस्पांस के साथ ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी उछला है.
खबर लिखे जाने तक Srigee DLM IPO GMP अपर प्राइस बैंड से 25.25 फीसदी चल रहा था.
कंपनी इस इश्यू के जरिए 17.15 लाख शेयर जारी कर रही है और आईपीओ के तहत लॉट साइज 1200 शेयरों का है.
अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो किसी भी निवेशक को कम से कम 1,12,800 रुपये का इन्वेस्ट करना होगा.
7 मई को आईपीओ क्लोज होने के बाद इसकी लिस्टिंग BSE SME पर होगी और इसके लिए 12 मई की संभावित तारीख तय की गई है.
नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.