₹3000 करोड़ का IPO... इस कंपनी की बड़ी है तैयारी, आ गई डिटेल

01 July 2024

By: Business Team

आईपीओ मार्केट (IPO Market) में इस साल बहार देखने को मिली रही है और एक के बाद एक बड़े आईपीओ मार्केट में दस्तक दे रहे हैं.

इस रेस में उतरने के लिए अब हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी (Health Insurance Firm) निवा बूपा (Niva Bupa) ने भी कमर कस ली है.

Niva Bupa Health Insurance ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, IPO के जरिए निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है.

ड्राफ्ट पेपर्स के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रस्तावित आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

इसके साथ ही कंपनी के मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर इस इश्यू के जरिए 2,200 करोड़ रुपये तक के शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए सेल के लिए रखेंगे.

इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में ब्रिटिश यूनाइटेड प्रोविडेंट फंड (Bupa) की 62.27 फीसदी की मेजॉरिटी हिस्सेदारी है.

31 मार्च 2024 तक के डाटा के मुताबिक, नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में 143,074 एजेंट काम कर रहे हैं और देश के 22 राज्यों और 4 केंद्र शासित राज्यों में 210 ब्रांच मौजूद हैं.

इसके अलावा इस अवधि तक कंपनी ने अपने सर्किट में आने वाले अस्पतालों की संख्या बढ़ाकर 10,460 तक कर ली, जो 31 मार्च 2022 तक 8,562 थी.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.