image

साल के आखिरी दिन खुलेगा  ₹260Cr का IPO, इतना है प्राइसबैंड

AT SVG latest 1

28 Dec 2024

By: Business Team

image

साल 2024 खत्म होने वाला है और तीन दिन बाद नए साल (New Year 2025) की शुरुआत होने वाली है.

image

ये साल भारतीय आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए शानदार साबित हुआ है.

image

वहीं साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2024 को भी एक कंपनी का इश्यू लॉन्च होने जा रहा है.

इस कंपनी का नाम है इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड, जिसका साइज 260.15 करोड़ रुपये है.

Indo Farm Equipment IPO के तहत कंपनी 1,21,00,000 शेयर जारी करेगी, जिनमें 35,00,000 फ्रेश शेयर होंगे.

मैनबोर्ड कैटेगरी के इस आईपीओ के लिए कंपनी की ओर से जो प्राइसबैंड तय किया गया है, वो 204-215 रुपये है.

साल का ये आखिरी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 दिसंबर को ओपन होगा और इसमें 2 जनवरी तक पैसे लगाए जा सकेंगे.

कंपनी ने 69 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और निवेशकों को कम से कम 14,835 रुपये लगाने होंगे.

क्लोज होने के बाद इस आईपीओ अलॉटमेंट 3 जनवरी को होगा, जबकि शेयरों की बाजार में लिस्टिंग 7 जनवरी 2025 को होगी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.