ज्वेलरी बेचती है कंपनी, ₹1700Cr का IPO लाने की तैयारी

08 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

भारतीय आईपीओ मार्केट में एक के बाद एक इश्यू दस्तक दे रहे हैं और इनमें से कई निवेशकों को फायदा करा रहे हैं.

अब शेयर मार्केट में आईपीओ के जरिए डेब्यू करने वाली कंपनियों की लिस्ट में एक Jewellery कंपनी का नाम भी जुड़ने वाला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई बेस्ड ज्वेलरी फर्म ललिता ज्वेलरी मार्ट ने अपने आईपीओ के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास डॉक्युमेंट्स जमा कराए हैं.

बीते 6 जून को कंपनी ने मार्केट से 1,700 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से IPO लाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए.

आईपीओ के तहत 1200 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, तो वहीं 500 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर ऑफर फोर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे.

साउथ इंडिया में Lalithaa Jewellery Mart कंपनी का अच्छा मार्केट है और इसके 46 शहरों में 56 रिटेल स्टोर्स मौजूद हैं.

IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी देश में अपने नए स्टोर खोलने और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

बता दें कि कंपनी को चौथी यानी मार्च तिमाही में जोरदार मुनाफा हुआ है और ये 359.8 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते साल की समान अवधि से 51% ज्यादा है.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.