उम्र 31 साल, नेटवर्थ 409 करोड़, IPL टीम की हैं मालकिन!

01 June 2023

By: Business team

आईपीएल (IPL) खत्म हो चुका है और इस सीजन को जीतकर चेन्नई सुरकिंग्स (CSK) ने 5वीं बार खिताब अपने नाम किया. 

महिलाओं के नेतृत्व वाली आईपीएल टीमों की बात करें तो नीता अंबानी (MI),प्रीति जिंटा (Punjab Kings) और काव्या मारन (SRH) की मालिक हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर काव्या मारन (Kavya Maran), सन टीवी नेटवर्क के मालिक अरबपति कलानिधि मारन की बेटी हैं.  

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल से एमबीए, काव्या क्रिकेट लवर हैं और सनराइजर्स हैदराबाद टीम की सीईओ हैं. 

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में मैचों के दौरान उनका उत्साह देखकर क्रिकेट के प्रति इनकी दीवानगी का अंदाजा लग जाता है. 

काव्या मारन IPL में अपनी SRH के मुकाबलों के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती हुईं नजर आती रही हैं.

काव्या मारन वर्तमान में सन टीवी नेटवर्क के ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म के सन नेक्स्ट (Sun NXT) की प्रमुख हैं.

काव्या मारन पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन की पौत्री, एम करुणानिधि मुरासोली मारन की भांजी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं. 

पिता कलानिधि मारन के कारोबार सन टीवी नेटवर्क में भी काव्या अहम जिम्मेदारी निभा रही हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 409 करोड़ रुपये है. 

जितनी चर्चा उनके बिजनेस और IPL में भागीदारी को लेकर होती है, उतनी ही सुर्खियों में वे अपने सादा लुक और खूबसूरती के लिए बनी रहती हैं.