क्रिकेटर शिवम दुबे ने मुंबई में खरीदे दो घर, कीमत- 27Cr से ज्यादा!

25 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

आईपीएल (IPL 2025) में धमाल मचाने वाले चेन्नई सुपकिंग्स के स्टार प्लेयर शिवम दुबे ने मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदी है.

बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट में ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल स्क्वायर यार्ड्स के हवाले से क्रिकेटर की इस खरीदारी की जानकारी शेयर की गई है.

पोर्टल पर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के आधार पर बताया गया कि क्रिकेटर शिवम दुबे ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में दो अपार्टमेंट खरीदे हैं.

इन रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज का लेनदेन इसी महीने जून में रजिस्टर्ड हुआ है और इन दोनों अपार्टमेंट की कीमत 27.50 करोड़ रुपये बताई गई है.

Mumbai के ओशिवारा में स्थित ये लग्जरी अपार्टमेंट डीएलएच एन्क्लेव नामक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में स्थित हैं.  

आईजीआर की वेबसाइट पर मौजूद डाटा के आधार पर बताया गया कि दोनों अपार्टमेंटों का कुल बिल्ट-अप एरिया 892.19 वर्ग मीटर (9,603 वर्ग फीट) है.

रिपोर्ट के मुताबिक, Shivam Dube द्वारा खरीदे गए इन दोनों अपार्टमेंट्स के साथ में उन्हें तीन कार पार्किंग मिली हैं.

इसके अलावा इस खरीदारी पर कुल 1.65 करोड़ रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाया गया है.

31 साल के भारतीय क्रिकेटर ने नवंबर 2019 में Team India के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था और ये 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.