20 Sep 2024
By Business Team
अडानी ग्रुप की कंपनी से ION Exchange (India) Ltd को एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
गुरुवार को ही ये ऑर्डर मिले थे, जिस कारण कल यह शेयर शानदार तेजी के साथ चढ़ा था.
यह शेयर कल इंट्राडे के दौरान 8 फीसदी तक चढ़ गया था और ₹709.15 पर कारोबार कर रहा था.
हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट आई और मामूली तेजी पर बंद हुआ. वहीं आज ये शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर 682.50 रुपये पर था.
इस शेयर में तेजी की वजह Adani Power की तरफ से मिले ऑर्डर को माना जा रहा है.
ION Exchange कंपनी ने अपने एक्सचेंज में खुलासा किया है कि उसको अडानी पावर से ₹161 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
कंपनी को रायपुर और रायगढ़ अल्ट्रा सुपर पावर परियोजनाओं के लिए 2 x 800 मेगावाट यूनिट्स के लिए काम मिला है.
इसके लिए कंपनी को 161.19 करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए गए हैं. यह शेयर पिछले एक साल में 32.42% का रिटर्न दे चुकी है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.