कमाई का मौका!  ₹5000Cr का IPO लेकर आ रही ये कंपनी 

12 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

अगर आप आईपीओ (IPO) में पैसे लगाते हैं, तो आपको आने वाले दिनों में कमाई के ढेरों मौके मिलने वाले हैं.

तमाम सेक्टर्स से जुड़ी कई दिग्गज कंपनियों ने अपने इश्यू लाने की तैयारी कर ली है और इनमें से कुछ को मंजूरी मिल गई है, तो कुछ को इसका इंतजार है.

इस लिस्ट में एक नाम INOX Clean Energy का भी है, जो रिन्युएबल सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा IPO पेश कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आईनॉक्स क्लीन एनर्जी के आईपीओ का साइज (INOX Clean IPO Size) 5,000 करोड़ रुपये हो सकता है.

कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास एक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस भी जमा करने की तैयारी कर ली है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने IPO को मैनेज करने के लिए 5 इन्वेस्टमेंट बैंकर्स को चुना है, जिसमें JM Financial, Motilal Oswal, Nuvama तक शामिल हैं.

इस आईपीओ के तहत ज्यादातर फ्रेश शेयर जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि प्रमोटर्स भी OFS के जरिए छोटी हिस्सेदाररी सेल कर सकते हैं.

आईपीओ लाने के बाद INOX Clean Energy का वैल्युएशन करीब 50,000 करोड़ रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.