22 Feb 2023 By: Business Team

आखिर दिल्ली आने से क्यों कतराते हैं नारायण मूर्ति... खुद बताई वजह!

Heading 3

देश की दिग्गज टेक कंपनी Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति दिल्ली से दूरी बनाकर रखते हैं.

नारायण मूर्ति ने एक कार्यक्रम के दौरान देश की राजधानी में आने से कतराने की वजह का जिक्र किया.

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, 'मैं वास्तव में दिल्ली आने में बहुत असहज महसूस करता हूं.'

इंफोसिस फाउंडर ने दिल्ली को ऐसा शहर करार दिया, जो अनुशासनहीनता में सबसे ज्यादा आगे है.

AIMA के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे नारायण मूर्ति ने इसके लिए एक उदाहरण भी बताया. 

उन्होंने कहा, 'मैं एयरपोर्ट से आ रहा था, तो रास्ते में ट्रैफिक सिग्नल रेड था, फिर भी लोग रेड लाइट जंप कर रहे थे.'

दिल्ली के लोग बेपरवाह होकर ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हैं, ये अनुशासनहीनता नहीं तो फिर आखिर क्या है.

InfoSys Founder बोले, ये एक-दो मिनट भी इंतजार नहीं कर सकते हैं. क्या आपको लगता है कि पैसा होने पर वे इंतजार करेंगे? बेशक नहीं. 

नारायण मूर्ति ने कहा कि हमें बच्चों को ये चीजें सिखाना चाहिए, सही रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शित करना चाहिए.

मूर्ति यहीं नहीं रुके उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि सामुदायिक संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति से बेहतर मानना चाहिए.