1 May, 2023
By: Business Team
इंफोसिस की नौकरी छोड़ बना किसान, जापान में बैंगन की खेती कर रहा ये शख्स
इंफोसिस जैसी दिग्गज आईटी कंपनी में नौकरी करना हर इंजीनियर का सपना होता है.
लेकिन एक इंजीनियर इंफोसिस की नौकरी छोड़कर किसान बन गया और बैंगन की खेती शुरू कर दी.
तमिलनाडु के थूथुकुडी जिला के कोविलपट्टी के निवासी वेंकटसामी विग्नेश ने जापान में जाकर बैंगन की खेती शुरू कर दी.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वेंकटसामी इंफोसिस में जॉब करने लगे. यहां पर उनकी सैलरी भी अच्छी खासी थी.
साल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद वे घर आ गए. घर आने के बाद उन्होंने इंफोसिस की नौकरी छोड़ दी और खेती करने का फैसला किया.
हालांकि, घरवालों ने उनके इस कदम का विरोध किया. इसके बावजूद भी वे नहीं माने और जापान में जाकर बैंगन की खेती करने लगे.
वेंकटसामी जापान में आधुनिक तकनीक से बैंगन की खेती कर रहे हैं और बढ़िया कमाई भी कर रहे हैं.
वेंकटसामी विग्नेश जापान में जिस जगह पर खेती कर रहे हैं, वहां पर उन्हें फ्री में ही रहने की व्यवस्था दी गई है.
उनका कहना है कि जितना पैसा वो नौकरी करके कमाते थे, अब खेती से उससे दोगुनी इनकम हो रही है.
ये भी देखें
नोएडा में ₹94.79 तो मुंबई में ₹103.50 पेट्रोल का दाम, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
राजधानी दिल्ली समेत जानें देशभर में क्या है डीजल का भाव
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पेट्रोल के दामों में नहीं कोई बदलाव, जानें आज का रेट
Silver Price Today: दिल्ली में 2.3 फीसदी महंगी हुई चांदी, देखें अपने शहर का रेट