11 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
इंडसइंड बैंक के स्टॉक में आज तेज गिरावट रही और यह शेयर 27 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. जिस कारण इस बैंक का मार्केट कैप भी 19 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गिर गया.
इस नुकसान में कई दिग्गजों की भागेदारी भी रही है. बैंक के स्टॉक में तेज गिरावट से LIC, कोटक MF, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, यूटीआई MF और फ्रैंकलिन इंडिया के निवेश प्राइस में तगड़ी गिरावट आई है.
इंडसडंड बैंक में कुल 35 म्यूचुअल फंड वालों का 20,670 करोड़ का निवेश है. जो अब घटकर 14,600 करोड़ रुपये हो चुका है.
ऐसे में इन म्यूचुअल फंड वालों को 6000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं हिंदुजा ग्रुप के बाकी शेयरों की वैल्यूवेशन में 21000 करोड़ की गिरावट आई है.
LIC के पास बैंक में 5.23 फीसदी की हिस्सेदारी है और आज की गिरावट के बाद इस हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 2434 करोड़ रुपये पर रह गया है. जो कि एक दिन पहले 3398 करोड़ रुपये के स्तर पर था.
बैंक में एलआईसी के निवेश प्राइस एक दिन में 964 करोड़ रुपये नीचे आ गया. वहीं पूरे बैंक की बात करें तो आज की गिरावट के साथ बैंक का मार्केट कैप 51102 करोड़ रुपये पर आ गया है.
यह एक दिन पहले के सत्र के खत्म होने पर 70161 करोड़ रुपये पर था. यानि एक दिन में पूरे बैंक का मार्केट कैपिटल 19 हजार करोड़ रुपये से नीचे आ गया है.
इंडसइंड बैंक के स्टॉक में गिरावट के लिए बैंक द्वारा सोमवार को किया गया एलान है. बैंक ने कहा कि अन्य एसेट और अन्य लाएबिलिटी खातों से जुड़ी आंतरिक समीक्षा हुई है.
इस जांच में बैंक अकाउंट से जुड़ी कई गड़बड़ी होने की आशंका है, जिस कारण दिसंबर 2024 के आधार पर नेटवर्थ में 2.35 फीसदी का निगेटिव इम्पैक्ट पड़ने वाला है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.