अचानक इस बैंक के CEO का इस्तीफा, शेयर पर दिखेगा असर!

30 APR 2025

By: Deepak Chaturvedi

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) को लेकर एक बड़ी खबर आई है, जिसके चलते ये बैंकिंग शेयर एक बार फिर फोकस में है.

दरअसल, बैंक के एमडी-सीईओ सुमंत काठपालिया (CEO Sumant Kathpaia) ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

बैंक की ओर से बीते कारोबारी दिन मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी शेयर की गई है.

महज दो दिनों में ही IndusInd Bank के दो बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. इससे पहले डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने रिजाइन किया था.

बीते 12 सालों से इंडसइंड बैंक को अपनी सेवाएं देने के सुमंत काठपालिया ने बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंपा है, जिसे मंजूर भी कर लिया गया है.

IndusInd CEO के इस्तीफे की खबर के चलते ये बैंकिंग स्टॉक फोकस में है और इस खबर का असर देखने को मिल सकता है.

मंगलवार को IndusInd Bank Share मामूली बढ़त के साथ 837.50 रुपये पर क्लोज हुआ था.

65240 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल वाले इस बैंक के शेयर का 52 वीक का हाई 1550 रुपये है, जबकि लो-लेवल 606 रुपये है.

बीते एक महीने में इंडसइंड बैंक का शेयर तूफानी तेजी से भागा है और निवेशकों को 22.67 फीसदी का रिटर्न दिया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.