17 June 2024
By: Business Team
महंगाई के इस दौर में लोग छोटे शहरों से निकलकर बड़े शहरों का रुख करते हैं और जी-तोड़ मेहनत कर कमाई करते हैं.
लेकिन मुंबई-दिल्ली या बेंगलुरु जैसे शहर जहां रोजगार के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं, उनके लिए वहां रहना और गुजर-बसर करना भी बेहद महंगा होता है.
Mercer के 2024 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट में देश के सबसे महंगे शहरों (Indaia's Expensive Cities) की लिस्ट शेयर की गई है.
मुंबई, जिसे 'सपनों का शहर (City Of Dreams)' कहा जाता है, अपने हाई कॉस्ट ऑफ लिविंग के कारण कई लोगों के लिए दूर का सपना बनता जा रहा है.
रिपोर्ट में मुंबई (Mumbai) को भारत का सबसे महंगा शहर बताया गया है यहां न केवल रियल एस्टेट, बल्कि ट्रांसपोर्टेशन से लेकर हाउसिंग रेंटल तक की कीमतें सबसे अधिक हैं.
ग्लोबल स्तर पर भी सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में मुंबई इस साल 11 पायदान ऊपर पहुंचकर 136वें नंबर पर आ गया है. 2023 में, मुंबई 20 पायदान गिरकर 147वें स्थान पर आ गया है.
भारत का दूसरा सबसे महंगा शहर राजधानी दिल्ली (Delhi) है और ये ग्लोबली 4 स्थान चढ़कर 164वें नंबर पर पहुंच गया है.
मुंबई प्रवासियों के लिए एशिया का 21वां सबसे महंगा शहर है, जबकि दिल्ली इस क्षेत्र में सर्वेक्षण किए गए स्थानों में 30वें स्थान पर है.
अन्य महंगे शहरों की लिस्ट में चेन्नई गिरकर 189 पर आ गया है, बेंगलुरु छह पायदान गिरकर 195 पर, जबकि हैदराबाद 202वें नंबर पर है.
पुणे की रैकिंग में आठ पायदान का उछाल आया है और ये 205वें स्थान पर पहुंच गया है. इसके अलावा कोलकाता चार पायदान चढ़कर 207वें नंबर पर है.