अब इन स्‍टेशनों पर ट्रेन में बैठाने नहीं जा पाएंगे परिजन, रेलवे ने लिया ये फैसला!

18 APR 2025

Himanshu Dwivedi

रेलवे ने कुछ ऐसा फैसला लिया है, जिससे प्‍लेटफॉर्म तक छोड़ने या ट्रेन में बैठाने के लिए लोग नहीं जा पाएंगे. 

भीड़ से बचने के लिए प्रमुख मध्य रेल स्टेशनों के लिए यह फैसला लिया गया है. 

दरअसल, गर्मी की छुट्ट‍ियों के दौरान भारी भीड़ होने की आशंका जताई जा रही है, जिसे लेकर मध्‍य रेलवे अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. 

मध्य रेल ने कुछ खास स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. इस कदम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर के भीतर यात्रियों की आवाजाही को सुनिश्‍चित करना है. 

प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर प्रतिबंध 18 अप्रैल 2025 से 15 मई 2025 तक लगाया गया है. रेलवे ने जानकारी दी है कि कौन-कौन से स्‍टेशनों पर आप प्‍लेटफॉर्म टिकट नहीं खरीद पाएंगे. 

इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण और पुणे शामिल है. 

बुजुर्ग व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, बीमार व्यक्ति, बच्चे, अशिक्षित व्यक्ति और खुद की देखभाल करने में असमर्थ महिला यात्रियों को यात्रा में आसानी सुनिश्चित करने के लिए इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है. 

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे गर्मी की छुट्टियों के दौरान सुचारू और सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए योजना बनाएं और नए नियमों का पालन करें. 

बता दें कि प्‍लेटफॉर्म टिकट के बिना अगर कोई व्‍यक्ति, जो यात्रा नहीं करने वाला है, अगर पकड़ा जाता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाता है.