21 Feb 2023
By: Business Team
इन भारतीयों का दुनिया में डंका, इशारे पर चलती हैं ये दिग्गज कंपनियां!
Heading 3
भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है और दुनिया ने सराहा है.
भारतीयों का डंका दुनिया भर में बज रहा है. गूगल से यूट्यूब तक की कमान भारतवंशियों के हाथ है.
बड़ी-बड़ी कंपनियों में भारतीय मूल के CEO हैं और इसमें ताजा नाम नील मोहन का शामिल हुआ है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले नील मोहन हाल ही में YouTube के सीईओ बनाए गए हैं.
तमिलनाडु में जन्मे सुंदर पिचाई 2019 से Google-अल्फाबेट इंक के सीईओ बने हुए हैं.
अगला नाम Satya Nadella का आता है. हैदराबाद में जन्मे नडेला माइक्रोसॉप्ट के सीईओ हैं.
आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले से आने वाले भारतीय-अमेरिकी अरविंद कृष्णा IBM के सीईओ हैं.
शांतनु नारायण 2007 से Adobe Inc. के चेयरमैन, प्रेसिडेंट और सीईओ हैं. वे हैदराबाद से आते हैं.
ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म वीमियो की CEO भी भारवंशी अंजलि सूद हैं. वे 2017 से पद संभाल रही हैं.
भारतवंशी लक्ष्मण नरसिम्हन, स्टारबक्स 1 सितंबर 2022 को स्टारबक्स नेक्स्ट सीईओ नियुक्त हुए थे, जो अप्रैल 2023 से पद संभालेंगे.
FedEx सीईओ राज सुब्रमण्यम, VMWare के सीईओ रघु रघुराम समेत कई नाम लिस्ट में हैं.
ये भी देखें
आज से ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, लेकिन शेयर बाजार बंद, जानिए क्यों?
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव
बुलेट ट्रेन से 4 घंटे में दिल्ली से पटना, बिहार में सर्वे का काम पूरा
सोने के दामों में फिर देखा गया उछाल, चेक करें ताजा रेट