सिर्फ 2 दिन में बिखर गया ये शेयर, 200 रुपये पर आया भाव! 

25 SEP 2024

By Business Team

पिछले दो दिनों से एक शेयर लगातार टूट रहा है. आलम ये है कि पिछले दो कारोबारी दिन में यह शेयर 17 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया है. 

17 फीसदी से ज्‍यादा टूटने के कारण इसके शेयर के भाव भी कम हो चुके हैं और 202 रुपये प्रति शेयर पर आ चुके हैं. 

यह शेयर Indian Energy Exchange Ltd (IEX) का है, जिसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 244.40 रुपये है.

इंडियन एनर्जी एक्‍सचेंज के शेयरों के 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 121.35 रुपये प्रति शेयर है. छह महीने में यह शेयर 51 फीसदी चढ़ा है. 

जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर ने अभी तक 20 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

एक साल के दौरान इसमें 54 फीसदी की तेजी आई है और पिछले पांच साल में इसने निवेशकों के पैसे को 5 गुना किया है. 

IEX लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 18 हजार करोड़ रुपये है और P/E ratio 48.62 है. 

आईईएक्स के शेयर की कीमत में अचानक गिरावट तब आई जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि मार्केट कप्लिंग चालू वित्त वर्ष के अंत या अगले वित्त वर्ष की शुरुआत तक लागू किया जाएगा. 

कुछ एक्‍सपर्ट का कहना है कि अभी इस शेयर में अभी और गिरावट आ सकती है, जो 190 रुपये तक हो सकती है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.