सही ट्रैक पर है देश की इकोनॉमी... FM बोलीं- 2047 तक पा लेंगे लक्ष्य!

23 Sep 2024

By: Business Team

भारत (India) दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (Economy) बना हुआ है.

IMF से वर्ल्ड बैंक तक तमाम देशी-विदेशी एजेंसियों ने इंडियन इकोनॉमी का लोहा माना है और भरोसा जताया है.

बीते दिनों में आई रिपोर्ट्स में साफ कहा गया है कि आने वाले 2-3 सालों में ही भारत, जर्मनी-जापान को पीछे छोड़ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

सरकार को भी इस बात का पूरा भरोसा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही ट्रैक पर है.

FM Nirmala Sitharaman ने कहा, 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश सही राह पर आगे बढ़ रहा है.

वित्त मंत्री के मुताबिक, केंद्र की एनडीए सरकार (NDA Govt) का रोडमैप भी 'विकसित भारत 2047' ही है.

उन्होंने कहा कि साल 2047 में जब भारत की आजादी के 100 साल पूरे होंगे, तब तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है.

निर्मला सीतारमण के मुताबिक, यदि आप यह देख रहे हैं कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य तक कैसे पहुंचेंगे तो हम सही रास्ते पर हैं.

उन्होंने कहा कि हमने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी है, लेकिन हमें अपने बैंक, इंफ्रास्ट्रक्चर, बाजार में मौजूद कंपनियों की स्थिति पर भी ध्यान देना होगा. साथ ही डिजिटलीकरण प्राथमिकता में रखना होगा.