24 SEP 2024
By Business Team
भारत की नई एयलाइन उड़ान भरने के लिए तैयार है, क्योंकि इसे देश में परिचालन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है.
यह एयलाइन शंख एयर है, जो भारत की सबसे नई एयरलाइन है. जल्द ही इसकी उड़ाने भारत में शुरू हो सकती हैं.
हालांकि एयरलाइन को आधिकारिक रूप से उड़ानें शुरू करने से पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से मंजूरी की आवश्यकता होगी.
यानी DGCA से मंजूरी मिलने के बाद इसकी फ्लाइट्स शुरू हो जाएगी. एयरलाइन का नेशनल और इंटरनेशनल उड़ान दोनों शुरू करने का लक्ष्य है.
शंख एयर UP की पहली ऐसी कंपनी है, जो एयरलाइन सर्विस शुरू करेगी. इसका फोकस लखनऊ से नोएडा के बीच ट्रैफिक को कम करने पर ज्यादा रहेगा. कंपनी का लक्ष्य देश के अलग-अलग शहरों को जोड़ना भी है.
कंपनी को FDI आदि के प्रासंगिक प्रावधान नियमों के साथ-साथ इस संबंध में अन्य लागू नियमों और विनियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
कंपनी के अप्रूवल लेटर में आगे कहा गया है कि परिचालन के लिए दी गई NOC तीन साल की अवधि के लिए वैध होगी.
एयरलाइन के शुरू होने से उन क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी आ सकती है, जहां वर्तमान में हवाई यात्रा के सीमित विकल्प हैं, जिससे पूरे भारत में क्षेत्रीय गतिशीलता बढ़ेगी.
शंख एयर उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन कंपनी है. शंख एविएशन के मालिक का नाम श्रवण कुमार विश्वकर्मा है.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एयरलाइन का लक्ष्य हाई डिमांड और सीमित सीधी उड़ान विकल्पों वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है.