12 Feb, 2023
By- Business Team
240 करोड़ का फ्लैट, किसने खरीदा देश का सबसे महंगा घर?
मुंबई के वर्ली में देश का सबसे महंगा पेंटहाउस बिका है, जिसकी कीमत 240 करोड़ रुपये है.
गगनचुंबी अपार्टमेंट के टावर बी में 63वीं, 64वीं और 65वीं मंजिल पर बने पेंटहाउस को देश का सबसे महंगा घर बताया जा रहा.
इस पेंटहाउस को वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनका ने खरीदा है.
बीके गोयनका ने 240 करोड़ रुपये में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. (फोटो- ट्विटर)
बीके गोयनका की गिनती देश के दिग्गज कारोबारियों में होती है, उनका कारोबार कई सेक्टर्स में फैला है.
उनकी कंपनी वेलस्पन ग्रुप देश की जानी-मानी कंपनी है, साल 1985 में उन्होंने कंपनी की नींव रखी थी.
उनका कारोबार टेक्सटाइल, स्टील, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी, वेयरहाउसिंग और ऑयल एंड गैस सेक्टर में फैला है. (फोटो- ट्विटर)
फोर्ब्स के मुताबिक बीके गोयनका का नेटवर्थ 1.3 अरब डॉलर है, दुनिया के 50 से अधिक देशों में उनका कारोबार फैला है. (फोटो- ट्विटर)
बीके गोयनका का जन्म 15 अगस्त 1966 को हरियाणा के हिसार में हुआ था.
ये भी देखें
Silver Price Today: आपके शहर में कितना है चांदी का दाम, जानें आज का रेट
डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं, देखें अपने शहर का भाव | Diesel Price
Silver Price Today: अलग-अलग शहरों में आज कितनी महंगी चांदी, देखें ताजा रेट
Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना! जानें अपने शहर का भाव